1. एक जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(A) वस्तु का संरक्षण
(B) रैखिक संवेग का संरक्षण
(C) शक्ति का संरक्षण
(D) कोणीय आघूर्ण का संरक्षण
2. ग्रहों की गति के नियम किसने प्रतिपादन किया ?
(A) केप्लर ANS
(B) न्यूटन
(C) कॉपरनिक्स
(D) गैलीलियो
3. किसी पिंड का भार——
(A) पृथ्वी पर सभी स्थानों पर एक समान होता है
(B) मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है
(C) ध्रुवों पर अधिकतम होता है
(D) विषुवत रेखा अधिकतम होता है
4. मोटर वाहनों के पीछे का दृश्य देखने हेतु ——
(A) अवतल दर्पण लगा होता है
(B) समतल दर्पण लगा होता है
(C) बेलनाकार (Cylindrical) दर्पण लगा होता है
(D) उत्तल दर्पण दर्पण लगा होता है
5. आवेग माप है—
(A) द्रव्यमान का
(B) भार का
(C) वेग का
(D) गति की प्रमात्रा का
6. तापमान का एस.आई मात्रक है—
(A) वाट
(B) जूल
(C) केल्विन
(D) कैलोरी
7. कोबाल्ट-60 से कौन-सी किरण निकलती है ?
(A) गामा-रे
(B) बीटा-रे
(C) सभी
(D) एक्स-रे
8. प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियो तरंगों का वेग—-
(A) एक समान होता है
(B) अधिक होता है
(C) अनंत (असीमित) होता है
(D) कम होता है
9. लिप्ट में व्यक्ति का भार तब अधिक होता है, जबकि लिप्ट—
(A) एक समान वेग से नीचे जा रही हो |
(B) ऊपर की ओर त्वरण से गमन करे |
(C) एक समान वेग से ऊपर जा रही हो |
(D) नीचे की ओर त्वरण से गमन करे |
10. किसी पिंड को पृथ्वी से चंद्रमा पर ले जाने पर—
(A) उसका द्रव्यमान व भार दोनों भिन्न हो जाएगा |
(B) उसका द्रव्यमान भिन्न होगा किन्तु भार वही रहेगा |
(C) उसका द्रव्यमान व भार दोनों पूवर्वत् रहेंगे |
(D) उसका द्रव्यमान वही रहेगा किन्तु भार भिन्न हो जाएगा |
11. प्रसिद्ध “बिग बैंग थ्योरी” किस मुख्य सिद्धांत पर आधारित है ?
(A) डॅाप्लर प्रभाव
(B) जीमोन प्रभाव
(C) ऊषमा गतिकी के सिद्धांत
(D) डी ब्रोग्ली प्रमेय
12. स्प्रिंग को अपनी सामान्य लंबाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को कहते है
(A) स्प्रिंग बल
(B) विभव बल
(C) प्रत्यानयन बल
(D) गुरुत्व बल
13. एक माइक्रोन बराबर है—
(A) 1000 mm
(B) 100 mm
(C) 0.001 mm(D) 0.01 mm
14. बल का मात्रक है—
(A) किग्राम./मी. से.2
(B) किग्राम. मी./से.2
(C) किग्राम. -मी./से.
(D) किग्राम. -मी./से.2